July 21, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

“शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलकर संजय तिवारी बने बस्ती की आवाज़, एसपी तक पहुंचाई पीड़ा”

1 min read
Spread the love

❗पत्थलगांव की पुरानी बस्ती में अवैध शराब से त्रस्त नागरिक, पार्षद संजय तिवारी ने पुलिस और आबकारी विभाग से की सख्त कार्रवाई की मांग

जशपुर, छत्तीसगढ़ | पत्थलगांव | वार्ड क्रमांक 14

पत्थलगांव की पुरानी बस्ती में अवैध शराब निर्माण और नशाखोरी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वार्ड क्रमांक 14 के युवा पार्षद संजय तिवारी ने आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन से तत्काल ठोस कार्रवाई की मांग की है।

पार्षद तिवारी के अनुसार,

“कई घरों में कच्ची शराब बनाई जा रही है। लोग दिन भर नशे में धुत होकर सड़कों पर गाली-गलौज करते हैं और बस्ती का शांत वातावरण बिगाड़ रहे हैं। महिलाएं भय और तनाव में जी रही हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र की महिलाएं पार्षद होने के नाते उनसे मदद की उम्मीद रखती हैं।

“कई महिलाएं मुझसे कहती हैं कि उनके पति और बेटे शराब पीकर घर में मारपीट करते हैं। मैं उनकी पीड़ा सुनकर भी कुछ नहीं कर पा रहा हूं, यह बेहद तकलीफदेह है।”

प्रशासन को भेजा व्हाट्सएप संदेश, एसपी को भी दी जानकारी

पार्षद संजय तिवारी ने शराबियों के आतंक और अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सीधे जिला पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह को व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई है। उनके द्वारा भेजे गए विस्तृत संदेश में स्थिति की गंभीरता का उल्लेख किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि:

“यहां पूरा मोहल्ला शराबियों के आतंक के बीच घुट-घुटकर जी रहा है, महिलाएं परेशान हैं, पर पुलिस और आबकारी विभाग केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। विभागों को सबकुछ पता होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही।”

जनहित में की गई प्रमुख माँगें:

  1. पुरानी बस्ती में कच्ची शराब बनाने वालों की तत्काल गिरफ्तारी हो।
  2. क्षेत्र में स्थायी पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए।
  3. नशा मुक्ति अभियान चलाकर सामाजिक जागरूकता लाई जाए।
  4. आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली की जांच और समीक्षा की जाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp