*एनसीसी कैडेटों का उत्कृष्ट प्रदर्शन: परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज आनंदनगर ने फिर रचा कीर्तिमानआनंदनगर, महराजगंज | 17 जुलाई 2025*
1 min read
परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज, आनंदनगर, महराजगंज के एनसीसी कैडेटों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और अनुशासन का लोहा मनवाते हुए एनसीसी ‘B सर्टिफिकेट परीक्षा’ में शानदार प्रदर्शन किया है।
कॉलेज के कुल 16 कैडेट्स (9 SD एवं 7 SW) ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से सभी ने A और B ग्रेड में सफलता प्राप्त की। विशेष गौरव की बात यह रही कि सभी 7 SW (गर्ल्स) कैडेट्स ने A ग्रेड में परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि SD (बॉयज) कैडेट्स में से 7 को A ग्रेड तथा 2 को B ग्रेड प्राप्त हुआ।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक भारतीय ने इस सफलता पर सभी कैडेटों को बधाई देते हुए कहा कि “हमारा महाविद्यालय एनसीसी के क्षेत्र में निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह सफलता हमारे छात्रों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।”
इस परीक्षा में UO मुकेश यादव ने सबसे अधिक अंक अर्जित किए। उन्होंने सभी विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के प्रवक्ता और कर्मचारियों ने भी कैडेटों को शुभकामनाएं दीं। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में डॉ. अभिमन्यु शर्मा, चंद्रजीत वरुण, प्रमोद चौरसिया, कमलेश प्रजापति, कार्यालय अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, राजेश सिंह, अश्वनी सिंह, जमुना निषाद और अजय पांडे शामिल रहे।
कॉलेज में एनसीसी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल महाविद्यालय में उत्साह का माहौल है, बल्कि यह आने वाले कैडेट्स के लिए भी एक प्रेरणा बन गया है।
महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















