राजीव गांधी फार्मेसी संस्थान के छात्रों ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 में हासिल की शानदार सफलता
1 min read
सतना। 17 जुलाई । गुरुवार।
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के अंतर्गत संचालित राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के तीन मेधावी विद्यार्थियों ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 में सफलता प्राप्त कर संस्थान और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रवीण कुमार पटेल, शिवम गौतम और अंशिका सिंह ने सफलता अर्जित कर अपनी मेहनत, समर्पण और शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया है। इस उपलब्धि पर संस्थान के फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता छात्रों की निरंतर मेहनत और हमारे संस्थान के गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी फार्मेसी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।”
डॉ. गुप्ता ने बताया कि ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो मास्टर्स इन फार्मेसी में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। साथ ही, इस परीक्षा के माध्यम से योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। इसका आयोजन वर्ष 2019 से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। यह स्कोर देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थानों में प्रवेश के लिए भी मान्य होता है।डॉ. गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि ये छात्र भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश और समाज की सेवा में योगदान देंगे। एकेएस विश्वविद्यालय परिवार ने तीनों विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


About The Author
















