गेम ऑफ एंटरप्राइज रिस्क 2025 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एकेएस विश्वविद्यालय की एमसीए टीम का शानदार प्रदर्शन।
1 min read

सतना, 13 जुलाई 2025।रविवार। एकेएस विश्वविgद्यालय, सतना के कंप्यूटर विज्ञान विभाग की एमसीए टीम “इंट्रेपिड एक्सप्लोरर्स” ने मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इंस्टिट्यूट ऑफ रिस्क मैनेजमेंट, इंडिया एफिलिएट, मुंबई द्वारा आयोजित की गई, जिसमें देशभर की अग्रणी संस्थाओं की चयनित टीमों ने हिस्सा लिया।
एकेएस की टीम ने विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 जुलाई 2025 को एसडीए बोकोनी एशिया सेंटर,पवई, मुंबई में आयोजित फाइनल राउंड में सहभागिता की। इस टीम का कुशल नेतृत्व प्रो. अखिलेश ए.वाऊ ,डीन, कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने फैकल्टी मेंटर के रूप में किया,जबकि स्टूडेंट लीडर के रूप में आदिति सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।टीम के अन्य प्रतिभाशाली सदस्य में युक्ति सिंह,प्रणव गौतम,शिवम कुमार,सना खान,स्मृति निगम,राहुल द्विवेदी,सहेन्द्र सिंह,अंकुश गुप्ता,आकांक्षा गर्ग शामिल थे। सभी विद्यार्थियों की टीम भावना, विश्लेषणात्मक सोच एवं समर्पण ने उन्हें अंतिम चरण तक पहुँचाया।फाइनल में देश के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईएम विशाखापत्तनम,सिम्बायोसिस, पारुल यूनिवर्सिटी,वेलिंगकर यूनिवर्सिटी, एनएल डालमिया, और एनआईए जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की टीमों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा रही।
इस कठिन चुनौती में भी एकेएस की टीम ने आत्मविश्वास, निष्ठा और जुझारूपन का परिचय देते हुए विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। मार्गदर्शक शिक्षकों में प्रमुख रूप से प्रो.अखिलेश ए. वाऊ तथा श्री पुष्पेन्द्र भट्ट ने टीम को निरंतर प्रेरित किया। उनकी उपस्थिति ने विद्यार्थियों में जोश और आत्मबल को बनाए रखा।प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता हेतु प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, जो उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री अनंत सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए.चोपड़े एवं डीन डॉ.जी.के.प्रधान के निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए सम्पूर्ण टीम ने आभार व्यक्त किया।
About The Author
















