July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

एकेएस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम।

1 min read
Spread the love

सतना। बुधवार। 9 जुलाई। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के कंप्यूटर साइंस  विभाग द्वारा शिक्षण, अधिगम और अनुसंधान हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 2 जुलाई 2025 से 7 जुलाई 2025 तक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों को एआई की मूलभूत समझ और उसके शैक्षणिक एवं शोध कार्यों में उपयोग की जानकारी देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में एआई के बदलते शैक्षणिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को तकनीकी रूप से अद्यतन रहने का आह्वान किया।एफडीपी के दौरान प्रतिभागियों को आधुनिक एआई टूल्स की जानकारी दी गई जिनमें चैटजीपीटी,डीप सीक एआई, क्विलबॉट,ग्रामरली, कैनवा,गामा एआई, एड्यूटर एआई, नोटबुक एलएम, साईं स्पेस, गूगल स्टूडियो.एआई, ग्रोक एआई, पेपर पाल सत्रों में सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। सत्रों का संचालन  विभाग के विशेषज्ञों डॉ. पिंकी शर्मा,डॉ. सावन पयासी,विनय कुमार द्विवेदी,अनुराग गर्ग,बृजेश सोनी,अनुराग तिवारी,ज्योति द्विवेदी,ओमेंद्र तिवारी,शंकर बेरा,स्मिता गुप्ता,अमन आर्य, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन समारोह 7 जुलाई को संपन्न हुआ, जिसमें प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. जी. के. प्रधान एवं डॉ. वाऊ उपस्थित रहे।अनंत एवं विनय कुमार द्विवेदी ने एफडीपी का समन्वय किया। एफडीपी का आयोजन डॉ.अखिलेश ए.वाऊ आयोजक के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। एफडीपी का आयोजन शिक्षकों को एआई आधारित शिक्षण और शोध में दक्षता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुआ। डॉ.अखिलेश वाऊ आयोजक रहे उनके नेतृत्व में  कार्यक्रम संपन्न हुआ। एफडीपी का आयोजन शिक्षकों को एआई आधारित शिक्षण और शोध में दक्षता प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp