July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

*महराजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भारत-नेपाल सीमा से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, तस्कर गिरफ्तार*

1 min read
Spread the love

महराजगंज, 10 जुलाई 2025:
जनपद महराजगंज की नौतनवां पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी को विफल किया। इस दौरान एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी की कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, नौतनवां थाना पुलिस और 66वीं वाहिनी एसएसबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर डंडा नदी पुल (एसएसबी रोड) के पास संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। दिनांक 10 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे की गई इस कार्रवाई में श्यामदेव गुप्ता नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

नाम: श्यामदेव गुप्ता

उम्र: लगभग 30 वर्ष

पिता का नाम: विद्या गुप्ता

निवासी: सिरौली, थाना निचलौल, जनपद महराजगंज

बरामद नशीली सामग्री:

BUPRENORPHINE INJECTION IP: 245 एम्पुल

CEREJACK DIAZEPAM INJECTION IP: 245 एम्पुल

ABBOTT PROMETHAZINE HYDROCHLORIDE INJECTION: 245 एम्पुल

PROXYCO SPAS कैप्सूल (नीले रंग के): 05 अदद

दो एंड्रायड मोबाइल फोन

कुल नकदी: ₹810 (जामा तलाशी में प्राप्त)

कुल बरामद इंजेक्शन: 735 अदद एम्पुल

अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज मामले:

  1. मु.अ.सं. 112/2025, धारा 8/21/23 NDPS Act, थाना नौतनवां
  2. मु.अ.सं. 590/2024, धारा 8/22 NDPS Act, थाना निचलौल

गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई:
गिरफ्तारी के आधार पर नौतनवां थाना में अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण की गई है। अभियुक्त को न्यायालय महराजगंज भेज दिया गया।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  1. उ0नि0 पुरुषोत्तम राव (थानाध्यक्ष, नौतनवां)
  2. उ0नि0 छोटेलाल
  3. हे0का0 दीपक यादव
  4. का0 हदयराम यादव
  5. का0 प्रवेश यादव
  6. का0 मनीष यादव
  7. का0 महेश कुमार

एसएसबी टीम:

  1. उ0नि0 रामाकान्त (66वीं वाहिनी, SSB)
  2. का0 विवेक
  3. का0 सी.एम. तालेकर
  4. का0 रंजन कुमार चौधरी
  5. का0 अजय प्रताप सिंह

सम्पूर्ण अभियान पुलिस-एसएसबी समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार करता है।

*महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट *

उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp