*आनन्दनगर के वार्ड नं. 12 अटलनगर से 10वीं मुहर्रम का जुलूस निकाला गया*
1 min read
आनन्दनगर, 6 जुलाई 2025:
आज 10वीं मुहर्रम को वार्ड नं. 12 अटलनगर, से अक़ीदत और सादगी के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। माह-ए-मुहर्रम इस्लाम धर्म में ग़म और कुर्बानी का महीना माना जाता है, जिसमें कर्बला के मैदान में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके 72 साथियों की शहादत की याद ताज़ा की जाती है।
जुलूस का आगाज़ वार्ड नं. 12 अटलनगर से हुआ, जो मिलगेट अम्बेडकर तिराहा से पूरा मार्केट होते हुए छितही चौराहे और कर्बला तक पहुँचा। लोगों ने ताज़िए, झंडे, और ढोल-ताशों के साथ पूरे जोशो-खरोश से शिरकत की। चारों ओर “या हुसैन” की सदाओं ने माहौल को ग़मगीन और रुहानी बना दिया।
जूलूस में इत्तेहाद और भाईचारे का शानदार मंज़र देखने को मिला। इस दौरान हुसैनी अखाड़ा की जानिब से लाठी और अखाड़ा खेल का शानदार प्रदर्शन हुआ। ख़ास तौर पर गुड्डू उस्ताद की रहनुमाई में हुसैनी अखाड़ा के नौजवानों ने अपनी फनकारी से लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान गुड्डू उस्ताद और कमेटी मेंबर आबिद अली ,कलीम भाई, लाडले और भी लोग मौजूद रहें
भीड़ के बावजूद पूरा जुलूस शांति और मुकम्मल इंतज़ामात के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे इलाके में अमन, भाईचारा और इत्तेहाद का पैग़ाम फैला।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
म*हराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*


*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















