July 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

*चौक थाना अध्यक्ष ने चौकीदार के निधन पर कंधा देकर पेश की मानवता की मिसाल*

1 min read
Spread the love

चौक थाना क्षेत्र के पिपरा सोनाडी ग्राम सभा निवासी और थाने पर तैनात रहे चौकीदार घिसियावन के आकस्मिक निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद अवसर पर चौक थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने अद्वितीय मानवता और सद्भाव का उदाहरण पेश करते हुए दिवंगत चौकीदार को कंधा दिया और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

थानाध्यक्ष द्वारा दिखाए गए इस संवेदनशील और भावुक gesture ने पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास व सौहार्द के रिश्ते को और अधिक प्रगाढ़ किया है।

स्थानीय ग्रामीणों, परिजनों और पुलिसकर्मियों ने घिसियावन की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव को याद करते हुए नम आँखों से उन्हें विदाई दी। अंतिम संस्कार में कई पुलिसकर्मी, ग्रामीण तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

थाना अध्यक्ष रामचरण सरोज का यह कदम यह दर्शाता है कि पुलिस महकमा केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि वह समाज के हर वर्ग के साथ संवेदनशीलता और सहयोग से जुड़ा हुआ है। यह उदाहरण भविष्य में पुलिस और समाज के बीच संबंधों को और भी मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा।


उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp