मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन का कार्यक्रम सतना मे
1 min read
प्रसिद्ध लेखक अमरकांत जी की जन्मशती के अवसर पर उनकी रचनाओं पर विचार गोष्ठी मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन भोपाल की सतना इकाई द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2025 को विट्स महाविद्यालय सतना के सभागार मे आयोजित की जाएगी , कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्यातिलब्ध कथाकार महेश कटारे जी करेंगे एवं मुख्य अतिथि प्रसिद्ध आलोचक व अनुवादक श्री संजीव कुमार जी रहेंगे कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मलेन के अध्य्क्ष पलाश सुरजन,महामंत्री अभिषेक वर्मा, साहित्य मंत्री डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव एवं सतना इकाई अध्यक्ष वंदना अवस्थी दुबे, सचिव श्रीश पाण्डेय जी के मार्गदर्शन मे स्थानीय संयोजन आकार वेलफेयर सोसाइटी सतना के द्वारा किया जाएगा।
“कथा के यथार्थ लोक मे अमरकांत : जन्मशती विमर्श ” इस शीर्षक के साथ आयोजित इस कार्यक्रम के शुभारंभ मे रंगसंगीत आकार वेलफेयर सोसाइटी के कालाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही अमरकांत जी की प्रसिद्ध कहानी ‘ एक थी गौरा ‘ का मंचन किया जाएगा तत्पश्चात् परिचर्चा सत्र ‘अमरकांत 100 साल बाद : कहानी समाज और सच की टकराहट’
शीर्षक के तहत सर्वश्री प्रहलाद अग्रवाल, राजीव कुमार शुक्ल, डॉ सत्येंद्र शर्मा, सुश्री सुषमा मुनीन्द्र, सुश्री सपना सिंह, डॉ दिव्या जैन धवन जी के व्याख्यान होंगे।
अगले सत्र मे मुख्य वक्ता श्री संजीव कुमार जी द्वारा ‘कहानी के सवा सौ साल और अमरकांत’ शीर्षक के तहत व्याख्यान होगा।
कार्यक्रम का संचालन वंदना अवस्थी दुबे जी एवं अमित कुमार शुक्ल के द्वारा किया जायेगा ये महत्वपूर्ण कार्यक्रम दिनांक 5 जुलाई 2025 शनिवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक विट्स महाविद्यालय करही रोड सतना के मिनी ऑडिटोरियम मे होगा जिसमे सतना के तमाम बुद्धिजीवियों का स्वागत है आप इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर इस बौद्धिक परिचर्चा के साक्षी बन सकते हैं।
About The Author
















