एकेएस विश्वविद्यालय के कला विभाग में हुआ भावभीना फेयरवेल समारोह
1 min read
जूनियर्स ने दी रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सीनियर्स को विदाई
सतना, 30 जून 2025 — एकेएस विश्वविद्यालय के कला विभाग में जूनियर्स द्वारा सीनियर्स के लिए एक भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिससे समारोह का वातावरण आध्यात्मिक और संस्कारित हो उठा।
मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के चेयरमैन ईजी. अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति के महत्व से अवगत कराया तथा मानव जीवन की गरिमा को समझने की प्रेरणा दी। आइक्यूएसी डायरेक्टर एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. जी.सी. मिश्रा ने छात्र कल्याण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला, वहीं विभागाध्यक्ष राजीव बैरागी ने संयमित जीवनशैली व कौशल विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में जूनियर्स और सीनियर्स द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, गायन व हास्य अभिनय शामिल रहे। मनोरंजन को और बढ़ाते हुए विभिन्न रोचक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें सीनियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह के अंत में विशेष पुरस्कार वितरित किए गए — आदर्श वर्मा को “मिस्टर फेयरवेल”, अदिति सिंह को “मिस फेयरवेल”, सुमित बागरी को “मिस्टर पार्टी” और सानिया अग्रवाल को “मिस पार्टी” के खिताब से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को गेम्स और प्रस्तुतियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम की सफलता पर कुलगुरु प्रो. बी.ए. चोपड़े, प्रति कुलपति (प्रशासन) डॉ. आर.एस. त्रिपाठी और प्रति कुलपति (विकास) डॉ. हर्षवर्धन ने प्रसन्नता व्यक्त की।
इस गरिमामयी समारोह में प्राची सिंह, डॉ. पुष्पा सोनी, डॉ. उदयभान सिंह एवं गौरव सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मंच संचालन की जिम्मेदारी ईशा सिंह तिवारी और प्राची बागरी ने सफलतापूर्वक निभाई।
Subscribe to my channel