श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों का शोध पत्र हुआ प्रकाशित
1 min read
श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, साइंस एवं मैनेजमेंट के इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्रों का शोध पत्र “रीवा सोलर पार्क और भारत की सौर मूल्य क्रांति: एक जोखिम-निवारण और नीति नवाचार ” इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हुआ। इस शोध पत्र में छात्रों ने “रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क” के उदाहरण के माध्यम से भारत की सौर ऊर्जा नीति, जोखिम-निवारण उपायों और सार्वजनिक-निजी साझेदारी की सफलता को उजागर किया है। विशेष रूप से, शोध में रीवा सोलर पार्क के निर्माण, इसके वित्तीय मॉडल और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए प्रभावी नीति ढांचे की गहन समीक्षा की गई है। इसने यह सिद्ध किया है कि भारत बिना सरकारी अनुदान के, रिकॉर्ड-लो टैरिफ दरों पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना कर सकता है। यह शोध पत्र श्री रमेश पटेल (असिस्टेंट प्रोफेसर , इलेक्ट्रिकल विभाग) के मार्गदर्शन में तैयार किया गया। शोध में मुख्य योगदान देने वाले छात्र थे: प्रशांत सिंह, सत्यम पांडे, गौरव वैश्य , पंकज कुशवाहा, विजय यादव, और श्री मोले विश्वकर्मा.
श्री रमेश पटेल और उनके विद्यार्थियों के इस प्रयास को संस्थान के चेयरमैन श्री शम्मी पुरी, डायरेक्टर श्री शाश्वत पुरी, डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री, शुभी खरे, दीपेश निगम एवं समस्त विभागाध्यक्षों ने शोधकर्ताओं को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
About The Author
















