एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेंट टेक्नोलॉजी विभाग में “कंक्रीट की स्थायित्वता” विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित
1 min read

सतना। 3 जुलाई 2025
एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेंट टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा ड्युरेबिलिटी ऑफ कंक्रीट विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें तकनीकी क्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कंक्रीट की दीर्घकालिक गुणवत्ता और स्थायित्व के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराना था। व्याख्यान में प्रमुख वक्ताओं के रूप में राहुल कुमार तिवारी, टेक्निकल मैनेजर, बीटूबी डिवीजन, मध्यप्रदेश,रोहित त्रिपाठी,वरिष्ठ अभियंता,सतना एवं अमन सिंह गहरवार, अभियंता, सतना
ने तकनीकी प्रस्तुतियाँ दीं।
वक्ताओं ने कंक्रीट की स्थायित्वता को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों, निर्माण गुणवत्ता, सामग्री चयन, पर्यावरणीय प्रभाव और परीक्षण तकनीकों पर गहन जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इन विषयों पर प्रश्न पूछे जिनका वक्ताओं ने सटीक और व्यावहारिक उत्तर दिए।
सिविल इंजीनियरिंग विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. प्रलोव श्रीवास्तव, श्रीमती श्रद्धा पांडे एवं श्री सतीश तिवारी भी विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बी.टेक एवं डिप्लोमा के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने इस आयोजन को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।इस अवसर पर सीमेंट टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव शुक्ला सहित डॉ.एस.के.झा,राहुल ओमर, रोहित ओमर,असीम भट्टाचार्य, श्री प्रदीप पाठक, प्रियंका सिंह एवं साक्षी मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
About The Author
















