A.K.S. विश्वविद्यालय में B.Sc. कृषि के छात्रों के लिए रावे का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न।
1 min read

सतना, तीन जुलाई । एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के कृषि संकाय द्वारा बीएससी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी रहे। प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डॉ. हर्षवर्धन, कीट विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ.ए.के.भौमिक, पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ.एस.के.पांडे, एवं एसोसिएट डीन डॉ. नीरज वर्मा मंचासीन रहे। मंच का संचालन डॉ. आर.सी.त्रिपाठी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को रावे कार्यक्रम के उद्देश्य, ग्राम स्तर पर कार्य की विधियाँ, और किसानों से संवाद की तकनीकों पर मार्गदर्शन दिया। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें व्यवहारिक अनुभवों के महत्व को समझाया गया।

कार्यक्रम में रावे की प्रक्रिया, ग्राम आवंटन, रिपोर्ट लेखन तथा फील्ड अनुभवों की जानकारी प्रदान की गई। छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं इस अवसर पर कृषि प्रसार विभाग से राफिया अमीन, विपिन यादव, अनूप शुक्ला, शिवराम प्रजापति, तथा अन्य कृषि संकाय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। धन्यवाद विश्वविद्यालय के संतोष कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।
About The Author
















