July 3, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड को सबसे पसंदीदा कार्यस्थल 2025-26 के रूप में सम्मानित किया गया

1 min read
Spread the love

प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड (सीमेंट डिवीजन) को सबसे पसंदीदा कार्यस्थल 2025-26 के रूप में सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार टीम मार्क्समेन नेटवर्क द्वारा लीडकैप वेंचर्स (रिसर्च पार्टनर) के सहयोग से और इंडिया टुडे, ईवाई व बिजनेस स्टैंडर्ड जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ मिलकर आयोजित समारोह में कृपाशंकर सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व पूर्व ग्रहमंत्री महाराष्ट्र सरकार के हाथों कंपनी के सीईओ एंड एक्ज्क्यूटिव डायरेक्टर राकेश जैन, सीएचआरओ प्रवीर कुमार रे, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स मनीष कुमार सिन्हा, असिस्टेंट मैनेजर सुशील कुमार एवं असिस्टेंट मैनेजर देवेन्द्र कुमार पटेल ने प्राप्त किया।


प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड के एजीएम सीएसआर एवं जनसंपर्क देवेन्द्र मिश्रा ने उपरोक्त जानकारी देते हुये बताया कि यह पुरस्कार ऐसे संगठनों को दिया जाता है जो कार्यस्थल संस्कृति, कर्मचारी संतुष्टि और प्रतिभा प्रबंधन में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हैं। 5वें संस्करण के इस सम्मान समारोह में देश की अग्रणी 45 कंपनियों को यह खिताब प्राप्त हुआ, जिनमें टीसीएस, हिंडाल्को, अड़ाणी गैस, एनटीपीसी, एचपीसीएल, रेमंड और प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड (सीमेंट डिवीजन) शामिल हैं।
यह सम्मान कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया का परिणाम है, जिसमें संगठन के नेतृत्व में विश्वास, करियर विकास के अवसर, कार्य-जीवन संतुलन, मूल्य-आधारित संस्कृति और कर्मचारी फीडबैक जैसे प्रमुख पहलुओं पर गहराई से मूल्यांकन किया गया।
इस अवसर पर प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड (सीमेंट डिवीजन) के सीईओे राकेश जैन ने कहा कि ’’यह पुरस्कार न केवल हमारे कार्यस्थल की सकारात्मक संस्कृति और पेशेवर मूल्यों को दर्शाता है, बल्कि हमारी टीम के हर सदस्य के योगदान और समर्पण का भी सम्मान है। हम मानते हैं कि एक प्रेरणादायक, लोगों-केंद्रित कार्य वातावरण ही किसी संगठन की दीर्घकालिक सफलता की आधारशिला होता है।’’ मैं ’’प्रिज्म परिवार के प्रत्येक सदस्य को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई देता हूॅं। यह आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि आज हम देश के सर्वोत्तम कार्यस्थलों में गिने जा रहे हैं।’’
प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड सीमेंट डिवीजन को सबसे पसंदीदा कार्यस्थल 2025-26 के रूप में सम्मानित किये जाने पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक एवं सीईओे राकेश जैन, सीएचआरओ प्रवीर कुमार रे, प्रेसीडेंट एंड प्लांट हेड मनीष सिंह, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स मनीष कुमार सिन्हा एवं अन्य वरिष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp