AHPS सतना ने राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास
1 min read
तीन स्वर्ण पदकों के साथ विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, अब लक्ष्य एशियन ओपन ट्रॉफी पर
सतना। अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल (AHPS), सतना ने 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 24 खिलाड़ियों की इस टीम में विद्यालय की 5 छात्राओं ने भाग लिया और उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय की पहल मोंगिया ने दो स्वर्ण पदक और उद्रेका सिंह ने एक स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया। इनके अलावा अनुप्रिया मिश्रा, आद्या पांडेय और तनिष्क सोनी ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रयास किए।
विद्यालय की इस सफलता का श्रेय वरिष्ठ कोच श्री वैभव अग्रवाल के मार्गदर्शन और छात्राओं की निरंतर मेहनत को जाता है। आगामी एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 में ये विजेता खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री शम्मी पुरी,डाइरेक्टर CA सनातन अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. हिमानी सिंह, एवं उप-प्राचार्य श्री संजीव सिंह सेंगर ने सभी खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों एवं कोच को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
About The Author
















