*फरेंदा पुलिस की मुस्तैदी से कुछ ही घंटों में दो नाबालिग सकुशल बरामद*
1 min read
-गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तत्काल शुरू की खोजबीन
-तकनीकी संसाधनों और सतर्कता से पुलिस ने महज कुछ घंटों में बच्चों को किया सकुशल बरामद
-त्वरित कार्रवाई से खुश परिजनों ने जताया पुलिस के प्रति आभार, बढ़ा जनविश्वास
महराजगंज: जनपद महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र से लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के नेतृत्व में की गई, जिसे लेकर परिजनों ने संतोष जताते हुए पुलिस की सराहना की है।
घटना 27 जून की है, जब फरेंदा क्षेत्र के एक गांव की एक महिला द्वारा अपने बेटे और पड़ोसी के नाबालिग पुत्र के अचानक घर से लापता हो जाने की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ खोजबीन शुरू की और तमाम तकनीकी संसाधनों एवं स्थानीय सूचनाओं के आधार पर दोनों नाबालिगों को 28 जून की आधी रात करीब 12:49 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया। बाद में नियमानुसार कार्रवाई पूरी कर दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
*महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट *

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















