महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपहृत/पीड़िता की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नौतनवा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। दिनांक 27 जून 2025 को थाना नौतनवा क्षेत्र से गायब पीड़िता शांति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कुशल मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नौतनवां व थानाध्यक्ष नौतनवा के नेतृत्व में टीम ने कार्य किया। बरामदगी के बाद मुकदमा संख्या 100/2025, धारा 87 बीएनएस के अंतर्गत आवश्यक विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने टीम के कार्य की सराहना की है और जनपद में कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है।
*महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd