भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ के डॉ.राकेश मिश्र,अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष बनाए गए अनंत कुमार सोनी ।
1 min read

सतना। रविवार। 01 जून 2025।
रविवार को नई दिल्ली में भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ की आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 27 राज्यों के मुक्केबाजी संघ, 6 केन्द्र शासित प्रदेशों के मुक्केबाजी संघ व 5 खेल बोर्ड के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
चुनाव अधिकारी डॉ.अनुपम गोयल,पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा वर्ष 2025-29 तक के लिए राष्ट्रीय खेल विकास संहिता 2011, भारत सरकार,भारतीय ओलंपिक संघ एवं भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ का संविधान के अनुसार चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया गया। इसमें चुने गए पदाधिकारियों की सूची सलंग्न है।भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र एवं सभी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके कमेटी,कमीशन के लिए चेयरमैन व मेम्बर बनाये गये।भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद के तौर पर अनंत कुमार सोनी, एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर को चुना गया है।डॉ.राकेश मिश्र, पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष ने बताया कि कई राज्यों के मुक्केबाजी संघों ने प्रतियोगिता कराने की इच्छा जताई थी। इस क्रम में सभी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके वर्ष 2025-2026 के लिए खेल कैलैण्डर तैयार कर लिया गया है।अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि जो मुक्केबाजी संघ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन अपने राज्य में करायेगा तो उसे दो लाख रूपये की धनराशि दी जायेगी व खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्कीम 75 प्रतिशत व 25 प्रतिशत के अनुसार मंत्रालय के सहयोग से एक बॉक्सिंग रिंग, 50 जोड़ी बॉक्सिंग के दस्ताने, हैडगेयर, कंप्यूटर सिक्योरिंग मशीन, 4 वजन तौलने की डिजिटल मशीनें दी जायेंगी।
अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि एशियन महिला व पुरूष अण्डर-22 व यूथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन कोलम्बो (श्रीलंका) में दिनांक 10 से 24 मई 2025 तक आयोजित किया गया। जिसमें 19 मुक्केबाज, दो कोच, दो मैनेजर, 5 तकनीकी अधिकारी व 4 पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक, 10 कांस्य पदक एवं 6 रजत पदक प्राप्त किये। 5 अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी के लिए परीक्षा दी।अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने सभी पदक विजेताओं व टीम के अधिकारियों को सम्मानित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं ।डॉ. राकेश मिश्र ने चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी डॉ. अनुपम गोयल तथा अधिकारियों को धन्यवाद दिया। चुने हुये पदाधिकारियों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भविष्य में मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर बेहतर कार्य होने की उम्मीद जताई। भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार का युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण का मुक्केबाजी को सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
About The Author
















