लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपए महीना: सीएम ने किया बड़ा ऐलान; समय भी बताया
1 min read
उद्घोष समय न्यूज
💥मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। सीएम यादव के इस ऐलान के बाद प्रदेश की लाड़ली बहनों के चेहरे खिल उठे है।
बुधवार को बैतूल के सारणी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मोहन यादव ने ऐलान किया है कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली मासिक सहायता राशि, जो वर्तमान में 1250 रुपए है, अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी। यह फैसला प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक गेमचेंजर साबित होगा।
लाड़ली बहनों का जीवन होगा और खुशहाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, “हम लाड़ली बहनों के जीवन में कभी दुख नहीं आने देंगे।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसी कड़ी में लखपति दीदी अभियान भी लगातार जारी है, जिसका लक्ष्य महिलाओं की सालाना आय को 1 लाख रुपए से ऊपर पहुंचाना है। ये सभी पहलें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समाज में सशक्त स्थान दिलाने के लिए शुरू की गई हैं।
सारणी को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सारणी और बैतूल जिले के लिए 464 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
इस बड़े निवेश से जिले के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में तेज़ी आएगी, जिससे पूरे क्षेत्र का चौतरफा विकास सुनिश्चित होगा।
महिलाओं के स्टार्टअप्स में 8.5 करोड़ का निवेश
सीएम ने स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जुड़ीं 4 महिलाओं को स्टार्टअप कंपनियों में 8.5 करोड़ रुपए के ‘इंटेंट टू इन्वेस्ट’ (निवेश के इरादे) पत्र भी सौंपे।
यह कदम महिला उद्यमियों को नए अवसर प्रदान करेगा और उन्हें आर्थिक रूप से और भी मज़बूत बनाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने सीएम का स्वागत करते हुए उनके पैर छूकर सम्मान जताया।
गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है।
इस योजना के तहत पहले 21 से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की सहायता मिलती थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। अब सीएम ने इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह करने का ऐलान किया है।
जितेन्द्र सालवी ब्यूरो चीफ इंदौर
About The Author
















