म प्र मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी इंदौर द्वारा नायता मुंडला में पिंडारा लीग 1 का तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन संपन्न हुआ
1 min read
अतुल बोबाटकर इंदौर
पिंडारा प्रिमियर लीग सीज़न 1 क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न
म प्र मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी इंदौर द्वारा नायता मुंडला में पिंडारा लीग 1 का तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन संपन्न हुआ जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया था जिसमें
फ़ाइनल मैच में मदीना नगर नाइट राइडर्स टिम ने चंदन नगर टाईगर A टीम पर शानदार जीत हासिल कर सीज़न 1 की ट्रॉफी अपने नाम की, इनाम राशि 21000/- रुपए दिए गये। सेकंड रनर अप चंदन नगर टाईगर A टीम रही उस टीम को 11, 000 रु का दूसरा इनाम दिया गया।
उक्त टूर्नामेंट ग्रीन पार्क कमेठी द्वारा आयोजित किया गया
इस अवसर पर मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद प्रदेश प्रभारी यूनुस खान कोषाध्यक्ष जुनेद शेख, इंदौर जिला अध्यक्ष नौशाद अली सहित इंदौर जिले के समस्थ कमेटीयो के अध्यक्ष मौजूद थे l
उक्त जानकारी जावेद खान द्वारा दी गई ।।
इंदौर से अतुल बोबाटकर की खास रिपोर्ट
About The Author
















