जशपुर जिले के 4322 ग्रामीणों को मिला नया आशियाना
ग्राम पंचायतों में धूमधाम से मनाया गया गृह प्रवेश उत्सव
1 min read

जशपुरनगर, 13 मई 2025 // मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सतत् पहल से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पूर्ण हुए आवासों में आज राज्यव्यापी गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत पात्र ग्रामीणों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपी गईं।
अंबिकापुर में हुआ राज्यस्तरीय आयोजन
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया भव्य कार्यक्रम में शिरकत
उल्लेखनीय है कि राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आयोजित किया गया, जहां केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष रूप से उपस्थित होकर ग्रामीणों को उनके नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।

प्रशासन की सघन निगरानी से मिला लक्ष्य
जिला, जनपद और पंचायत स्तर पर की गई नियमित समीक्षा
जशपुर जिले में इस योजना की सफलता का श्रेय कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के नेतृत्व में किए गए सतत् प्रयासों को जाता है। जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक लगातार समीक्षा, निगरानी और भौतिक निरीक्षण किए गए जिससे समयसीमा में निर्माण कार्य पूरे हो सके।
4322 आवासों में कराया गया गृह प्रवेश
ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के चेहरे खिले
जिले के सभी जनपदों में कुल 4322 पूर्ण आवासों में गृह प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया। लाभार्थियों के घरों तक पहुंचकर उन्हें नए घर में प्रवेश कराया गया, जिससे ग्रामीणों में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
ग्रामीण विकास की दिशा में बड़ी उपलब्धि
जशपुर जिले ने फिर हासिल किया नया कीर्तिमान
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जशपुर जिले ने ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है। यह उपलब्धि स्थानीय प्रशासन की सक्रियता और शासन की प्राथमिकता का परिणाम है, जिससे जिले के हजारों परिवारों को बेहतर आवास सुविधा मिल सकी है।
About The Author
















