भजन बिना नर फीको
1 min read

स्वामी महेन्द्रानन्दजी के नेतृत्व में हो रहे श्री शिवसमाराधना महायज्ञ व श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ के पञ्चम दिवस में पवई धाम सरकार को कथा श्रवण कराते हुए श्री इन्देश जी उपाध्याय ने भगवान बाल कृष्ण की अद्भुत लीलाओं का वर्णन किया*। महाराज श्री कहते है कि अविद्या ही पूतना है, अपने गुणों पर गर्व होना ही पूतना है और मात्र छः दिन के होने पर ही बालकृष्ण ने पूतना का वध कर दिया। भगवान् कितने दयालु है कि जो पूतना भगवान को को मारने आई थी उसे भगवान् ने माता की गति प्रदान कर दी।

वाणी का सदुपयोग तभी होगा जब इससे भगवान् के निर्मल यशचरित्र का किया जाए। कान इसलिये ही मिले है कि इनसे भगवान की लीलाकथा का श्रवण कराया किया जाए। हाथ सत्कर्म करने को, मन सत् चिन्तन करने को पैर भगवद्धाम जाने को, स्मृति भगवदस्मरणको सिर भगवद्चरणों में झुकने को और दृष्टि सारे जग में एकमात्र ब्रह्म का दर्शन करने को ही हमें मिले है ।
शकटासुर वध, नामकरण-लीला, माखन चोरी लीला, गोवर्धन धरण लीला भी आदि का वर्णन इंद्रेश जी ने किया ।
7 मई 2025 तक यह कथा पवई धाम सरकार, पाटन में चलेगी।
मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का पवई आगमन मौसम खराब होने के कारण मझौली से पवई नहीं पहुंच पाए क्योंकि हेलीकॉप्टर को वहां पहुंचने में असुविधा थी इस कारण उपस्थित भक्तगणों को उन्होंने मोबाइल के द्वारा श्री बलराम यादव जी के मोबाइल पर संबोधन किया एवं महाराज श्री से आशीर्वाद लिया एवं ना पहुंच पाने का खेद व्यक्त किया । 7 तारीख को होने वाली कथा का समय सुबह 8:00 बजे से रहेगा । मंच संचालन जितेंद्र पचौरी ने किया ।
स्वेश पचौरी (पटेल) की मुख्य यजमान ने भागवत कथा श्री श्याम मनोहर जी पचौरी मुख्य यज्ञ यजमान, सह यजमान श्री लाल सिंह यादव ,श्री राकेश पचौरी, श्री योगेश गोर मथुरा श्री इन्द्र सिंह यादव,श्री प्रमोद पलहा, श्री बलराम यादव आयोजन प्रभारी, हरकृष्ण पचौरी अध्यक्ष आयोजन समिति , श्री नवनीत माहेश्वरी,श्री विष्णु शंकर जी पटेल श्री गोरी शंकर तिवारी , मनोज पटेल , आनंद पटेल,गोविंद पटेल,मुकुल पचौरी,मदन मोहन पचौरी,देवेंद्र सिंह, नितिन भाटिया , कौशल किशोर सूरी, किरण मलहोत्रा आदि ने श्रीमद्भागवत पूजन किया।
About The Author
















