*इनामी गैंगस्टर अपराधी कन्हैया उर्फ चार्ली गिरफ्तार*
1 min read
एसपी सोमेन्द्र मीना (IPS) के निर्देशन में पुलिस टीम ने दिखाई साहसिक कार्रवाई
गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, फर्जीवाड़ा व चोरी जैसे कुल 10 से अधिक मामलों में था वांछित
सीमा क्षेत्र में सक्रिय संगठित गिरोह के विरुद्ध महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता
महराजगंज: महराजगंज जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 25,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी कन्हैया उर्फ चार्ली पुत्र घनश्याम, निवासी वार्ड नं. 02, नवलपरासी, थाना नवलपरासी, नेपाल राष्ट्र, उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। यह कुख्यात अपराधी पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहा था और कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था। अभियुक्त पर थाना ठूठीबारी में पंजीकृत मुकदमा संख्या 129/2018 अंतर्गत धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में इनाम घोषित था।
गिरफ्तारी थाना बरगदवा क्षेत्र के महावनाला बगीचा से की गई, जहां अभियुक्त छिपा हुआ था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना (IPS) के कुशल नेतृत्व, दूरदर्शिता एवं दृढ़ संकल्प का प्रत्यक्ष उदाहरण है। उनके निर्देश पर जनपद में वांछित, फरार, इनामी व गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसका यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
इस ऑपरेशन का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नौतनवा श्री जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में किया गया। कार्रवाई में बरगदवा के थानाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गुप्ता एवं ठूठीबारी के थानाध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने साहसिक भूमिका निभाई।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास गंभीर और विस्तृत है-, जिसमें हत्या का प्रयास, संगठित गिरोह से संबंध, चोरी, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, जालसाजी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। उसके विरुद्ध दर्ज प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं:
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















