रामनगर पुलिस ने दो लापता महिला ,पुरुष को किया सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा
1 min read

रामनगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में लापता हुए व्यक्तियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए दस्तयाब कर उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया है।
प्रथम मामला दिनांक 15 दिसंबर 2024 को सामने आया, जिसमें झिरिया टोला निवासी श्रीमती गिरजा बाई (45 वर्ष) के लापता होने की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।
द्वितीय मामला दिनांक 3 मार्च 2025 को ग्राम पिपरहा निवासी राजकुमार पाव (24 वर्ष) के लापता होने का था, जिसकी रिपोर्ट उनकी माता ने दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक अनुपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर की टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों की सतत खोजबीन की गई। तकनीकी सहायता एवं स्थानीय सूचनाओं के आधार पर दोनों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया।
दस्तयाबी उपरांत उनके परिजनों को सौंपा गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में प्र आर अमित पटेल,हरीश डहेरिया का योगदान रहा है ।
About The Author
















