एकेएस पैरामेडिकल विभाग की स्टूडेंट शिवानी रेडियोग्राफर पद के लिए चयनित।
1 min read
कर्मचारी चयन आयोग के वर्ग 5 में रेडियोग्राफर पद के लिए पूरे मध्यप्रदेश में चौथा स्थान ।
सतना। बुधवार। 30 अप्रैल। एकेएस यूनिवर्सिटी की पैरामेडिकल विभाग की स्टूडेंट शिवानी सोनी रेडियोग्राफर पद के लिए चयनित हुई हैं। एक्सरे टेक्नीशियन की छात्रा शिवानी सोनी ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग के वर्ग 5 में रेडियोग्राफर पद के लिए पूरे मध्यप्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। जारी सूचना के अनुसार शिवानी की नियुक्ति संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा की जाएगी। प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोफेसर बी.ए.चौपडे, विश्वविद्यालय परिवार एवं पैरामेडिकल विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ.जी. पी. रिछारिया,विभागाध्यक्ष डॉ अनिल मिश्रा,प्राचार्य डॉ.डी. दत्ता,एसोसिएट डीन डॉ. कमलेश चौरे, फैकल्टीज डॉ.बी.के.पटेल,अमित द्विवेदी,बृजनंदन सिंह,ई.रहमान, डॉ.पूनम सिंघारिया, शैलेश साकेत और अख्तर अली ने शिवानी की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं। शिवानी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने मां पिता के आशीर्वचनों और अपने गुरुजनों के निरंतर मार्गदर्शन को दिया है।
About The Author
















