Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

वार्षिक पुरस्कार पाकर  बच्चों के खिले चेहरे

1 min read
Spread the love

अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, करही में सत्र 2024-25 के लिए वार्षिक अकादमिक पुरस्कार समारोह का आयोजन गत दिवस  विद्यालय के विहंगम सभागार में किया गया। यह समारोह विद्यार्थियों की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुशासन, उपस्थिति और संवाद कौशल को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री सुदुमनाचार्य जी , प्राचार्या डॉ हिमानी सिंह , उप प्राचार्य श्री संजीव सेंगर , अनामिका सिंह  द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रोफेसर श्री सुद्युम्न आचार्य जी, जो कि एस.एम.एम. टाउन पी.जी. कॉलेज, बलिया में प्रोफेसर के रूप में सेवा दे चुके हैं। उन्हें राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया गया है और वे इंडोलॉजी के प्रख्यात विद्वान, चिंतक और वक्ता हैं। वर्तमान में वे वेदवाणी वितान शोध संस्थान एवं भरहुत कला संग्रहालय, सतना के संचालक हैं। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने समस्त उपस्थित विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा – “जीवन में कुछ ऐसा कार्य करें जो केवल आपके लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का कारण बने।”

श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स की मीडिया हेड एवं सिविल लाइन बचपन ब्रांच की प्रमुख एवं पी.आर.ओ., अनामिका सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा – “अपनी पहचान ऐसी बनाओ कि सब कहना चाहें – ‘हम भी बनें तुम्हारे जैसे।’

“स्टूडेंट ऑफ द ईयर” पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में – पर्णिका शर्मा (कक्षा II), पार्थ शर्मा (कक्षा V), लारन्या भारती (कक्षा VII) एवं भव्या लड्ढा (कक्षा IX) प्रमुख रहे।

शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित विद्यार्थी – रंश सिंह (कक्षा 1), नम्रता गुप्ता (कक्षा 2), श्रेया कुमारी (कक्षा 3), देवारश जैन (कक्षा 4), अंतरा कुशवाहा (कक्षा 5), ईशा सोनी (कक्षा 6), अग्रिम अग्रवाल (कक्षा 7), अनन्या लड्ढा (कक्षा 8), भव्या लड्ढा (कक्षा 9), एवं कक्षा 11 से अग्नेय गौतम (कॉमर्स), पूरवी पाठक (आर्ट्स), शिवी गुप्ता (PCB), श्रेया त्रिपाठी (PCM)।

श्रेष्ठ उपस्थिति पुरस्कार विजेता – सिद्धार्थ चतुर्वेदी (कक्षा 1), अथर्व मिश्रा (कक्षा 2), अद्विक कुशवाहा एवं श्रवी उर्मलिया (कक्षा 3), रूही सिंह (कक्षा 4), कनिष्का चतुर्वेदी (कक्षा 5), आयुष बागरी (कक्षा 6), लारन्या भारती (कक्षा 7), अंशिका सिंह (कक्षा 8), आरूष कुशवाहा (कक्षा 9), एवं राज शेखर निषाद (कक्षा 11 PCM)।

श्रेष्ठ अनुशासित छात्र पुरस्कार – विनम्र शुक्ला (कक्षा 1), अनाया केवलानी (कक्षा 2), दिव्यांश त्रिपाठी (कक्षा 3), आनन्दिता पांडे (कक्षा 4), अवानिका सिंह (कक्षा 5), ओमेश्वर सिंह (कक्षा 6), स्निग्धा सिंह (कक्षा 7), अनमोल धनवानी (कक्षा 8), अक्षत सिंह (कक्षा 9), मुशफ़्फा नूरी (कक्षा 11 Arts)।

श्रेष्ठ संवाद कौशल पुरस्कार – देवव्रत सिंह बघेल (कक्षा 1), अयांश अग्निहोत्री (कक्षा 2), नैतिक गुप्ता (कक्षा 3), हर्षाली गुप्ता (कक्षा 4), हैदर अली (कक्षा 5), ओम निगम (कक्षा 6), शिवांशी सिंह (कक्षा 7), सिद्धि जदवानी (कक्षा 8), रूद्राक्ष प्रताप सिंह (कक्षा 9), आदित्य सिंह (कक्षा 11 PCM)
समारोह का समापन प्राचार्या डॉ. हिमानी सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ,  उन्होंने विशेष रूप से   आए हुए बच्चों के माता पिता का धन्यवाद करते हुए  पुरस्कार प्राप्त सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि “यह समारोह सिर्फ पुरस्कारों का वितरण नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के परिश्रम, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के विश्वास का उत्सव है।” साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी और कहा कि “हर विद्यार्थी में अपार संभावनाएं हैं, बस जरूरत है सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास की।”
इस सफल कार्यक्रम के लिए चेयरमैन श्री शम्मी पुरी डायरेक्टर शाश्वत पुरी , डायरेकर सनातन अग्रवाल ने विद्यालय परिवार को बधाई दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp