जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 80 लाख के गांजा तस्कर पर कसा शिकंजा….
1 min read
ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता
जशपुर जिले के थाना बगीचा क्षेत्र में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने लगभग 80 लाख रुपये कीमत का 1 क्विंटल 83 किलो गांजा बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। तस्करी में प्रयुक्त एक मारुति अर्टिगा वाहन भी जब्त किया गया है। तस्करों द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी।

दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला गांजा, चालक मौके से फरार
दिनांक 24 अप्रैल 2025 को रात्रि में थाना बगीचा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुहापानी के पास मेन रोड पर एक मारुति अर्टिगा कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़ी है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा लदा हुआ है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन की जांच की, जिसमें पीली टेप से लिपटे 183 पैकेट में गांजा बरामद हुआ। वाहन चालक मौके से फरार पाया गया।
पुलिस सर्चिंग टीम ने घायल आरोपी को जंगल से पकड़ा
वाहन में खून के धब्बे पाए जाने के बाद पुलिस ने आशंका जताई कि चालक घायल अवस्था में आसपास ही छिपा होगा। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सघन सर्चिंग अभियान चलाया। करीब चार घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद जंगल की झाड़ियों से घायल आरोपी राशिद अहमद, निवासी राउरकेला (उड़ीसा) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बगीचा में भर्ती कराया गया है।

फर्जी नंबर प्लेट से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
तलाशी के दौरान अर्टिगा कार से एक और नंबर प्लेट (OD16L9339) बरामद हुई, जो संबलपुर (उड़ीसा) के वाहन से संबंधित पाई गई। जांच में सामने आया कि तस्करों ने फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था। घटना के समय गहन चेकिंग अभियान के चलते तस्कर दबाव में आकर भागने के प्रयास में दुर्घटना का शिकार हो गया।
बाराती गाड़ी रोककर की गई जांच, सामने आया फर्जीवाड़ा
कार पर लगी CG12BQ1606 नंबर प्लेट की जांच के दौरान पता चला कि असली वाहन मालिक की गाड़ी कोरबा स्थित घर पर खड़ी थी। पुलिस ने मोबाइल वीडियो कॉल के माध्यम से इसकी पुष्टि की। आरोपी तस्कर ने चोरी की गई या फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग कर तस्करी को अंजाम देने का प्रयास किया था।
ऑपरेशन आघात के तहत तस्करों पर लगातार शिकंजा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन आघात अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस वर्ष अब तक 572 किलो गांजा और 14 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।
सराहनीय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री संतलाल आयाम, सहायक उपनिरीक्षक उमेश प्रभाकर, रामनाथ राम, आरक्षक मुकेश पांडे, उमेश भारद्वाज, रामबृक्ष पैंकरा, रामप्रकाश यादव तथा नगर सैनिक मुरली रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरी टीम की सराहना की है।
निष्कर्ष
जशपुर पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार किया है। ऑपरेशन आघात के तहत जिले को नशा मुक्त बनाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
About The Author
















