पथलगांव में आयोजित होगा विशेष एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर……
1 min read
पत्थलगांव— श्री गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, पथलगांव के तत्वावधान में एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान, जोधपुर (राजस्थान) के विशेषज्ञों द्वारा एक विशेष
एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क उपचार प्रदान करेगा।

शिविर की तिथियाँ और समय
यह चिकित्सा शिविर 29 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 तक आयोजित होगा। उपचार प्रतिदिन दो सत्रों में होगा — सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक। मरीजों को समयबद्ध और सुनियोजित तरीके से इलाज प्रदान किया जाएगा।
आयोजन स्थल
शिविर का आयोजन श्री गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, बस स्टैंड के पास, पथलगांव (छत्तीसगढ़) में किया जाएगा। सुविधाजनक स्थान पर शिविर आयोजित होने से नगर के सभी वर्ग के लोगों को आसानी से पहुँचने में सहूलियत होगी।
बिना दवा के होगा विभिन्न बीमारियों का इलाज
इस शिविर में मरीजों का इलाज बिना दवाइयों के आधुनिक पद्धतियों से किया जाएगा। उपचार में एक्यूप्रेशर, सुजोक और वाइब्रेशन थेरेपी जैसी विधियों का उपयोग किया जाएगा। घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़, सर्वाइकल दर्द, साइटिका, मानसिक तनाव, डिप्रेशन जैसी अनेक बीमारियों का सफल इलाज किया जाएगा।
पंजीकरण शुल्क और प्रक्रिया
शिविर में भाग लेने के लिए मात्र ₹100 की पंजीकरण शुल्क ली जाएगी, जो केवल एक बार देय होगी। उपचार पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा। प्रत्येक मरीज को प्रतिदिन 15 से 20 मिनट का उपचार सत्र प्रदान किया जाएगा, ताकि सात दिनों में स्वास्थ्य में सुधार महसूस किया जा सके।
विशेषज्ञों से मिलेगा मार्गदर्शन
शिविर में उपचार के लिए अनुभवी एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ थ. गौरीशं चौधरी (एम.डी. इन एक्यूप्रेशर) और थ. भेमराज चौधरी (एम.डी. इन एक्यूप्रेशर) अपनी सेवाएँ देंगे।
– संपर्क: थ. गौरीशं चौधरी – 9571721149
– संपर्क: थ. भेमराज चौधरी – 9755983719
नगरवासियों से अपील
आयोजकों ने नगरवासियों से इस स्वास्थ्य लाभकारी शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। यह शिविर सर्व समाज के लिए पूर्णतः नि:शुल्क रखा गया है, ताकि हर व्यक्ति बिना आर्थिक बोझ के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके।