श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के छात्रों का लगातार टॉप इंडस्ट्रीज में चयन हो रहा है।
1 min read
इसी कड़ी में पॉलीटेक्निक मैकेनिकल के छात्र विपिन कुमार का चयन सुजलॉन ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में हुआ जो कि विंड एनर्जी के क्षेत्र में अग्रणी है। विपिन मेंटेनेंस इंजीनियर के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। कंपनी ने 4.2 एनुअल पैकेज पर विपिन कुमार का चयन किया है।
विपिन कुमार ने अपनी सफ़लता का श्रेय प्राध्यापकों और महाविद्यालय प्रबंधन को दिया। कॉलेज की लैब और उच्च शिक्षा से ही चयन सम्पन्न हुआ।
चयन प्रक्रिया की शुरुआत एक ऑफलाइन लिखित परीक्षा से हुई, जिसके बाद टेक्निकल इंटरव्यू राउंड और एचआर राउंड किया गया। विस्तृत मूल्यांकन के पश्चात विपिन कुमार को चयनित किया गया। यह उपलब्धि न केवल छात्र की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि संस्थान के शिक्षकों और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन को भी दर्शाती है। चयनित छात्र को संस्था प्रमुख शम्मी पुरी जी ने शुभकामनाएं दी।
टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे, इंजीनियरिंग डीन दीपेश निगम, फर्स्ट ईयर डीन अभय मिश्रा, मैकेनिकल एचओडी पुष्पेंद्र कुशवाहा छात्र के प्रयासों की सराहना की।
Subscribe to my channel