Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

जशपुर पुलिस की दहाड़: लाखों का गबन करने वाला फाइनेंस मैनेजर झारखंड से गिरफ्तार!

1 min read
Spread the love


जशपुर पुलिस ने स्फंदना स्फूर्ति फाइनेंस के फरार ब्रांच मैनेजर को झारखंड से दबोचा
जशपुर, 19 अप्रैल 2025: जशपुर पुलिस ने स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड में हुए लाखों के गबन के मामले में फरार चल रहे ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को झारखंड के पलामू जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पूर्व में एक अन्य सहआरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी नितेश विश्वकर्मा के विरुद्ध थाना बगीचा में अपराध क्रमांक 75/2025, धारा 316(5), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज है।


दो लाख उनहत्तर हजार से अधिक की राशि का हुआ था गबन, मैनेजर और कर्मचारी थे शामिल


बगीचा, जशपुर: दिनांक 12.04.2025 को स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड बगीचा के मैनेजर नरेन्द्र साहू ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी शाखा के कर्मचारी सूरज कुमार भारती और ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा ने मिलकर कंपनी के 2,69,051/- (दो लाख उनहत्तर हजार इक्यावन) रुपये का गबन किया है। जांच में पाया गया कि दोनों आरोपियों ने लोन की किस्तों के रूप में हितग्राहियों से राशि एकत्र की, लेकिन उसे कंपनी में जमा न कर स्वयं इस्तेमाल कर लिया।


लोन की किस्त जमा न होने पर महिला हितग्राहियों ने की थी शिकायत, जांच में हुआ गबन का खुलासा


विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी सूरज कुमार भारती और ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा फाइनेंस कंपनी के लोन सेक्शन का काम देखते थे और हितग्राहियों से नकद और फोन पे के माध्यम से लोन की ईएमआई राशि वसूलते थे। क्षेत्र की कई महिला हितग्राहियों द्वारा लोन की किस्त जमा न होने की लिखित शिकायतें पहले भी की गई थीं, जिसके संबंध में फाइनेंस कंपनी द्वारा आंतरिक जांच भी कराई गई थी। जांच में सूरज कुमार भारती और नितेश विश्वकर्मा द्वारा मिलीभगत कर कुल 2,69,051/- रुपये का गबन करना पाया गया।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पहले ही भेजा जेल, दूसरा था फरार


बगीचा पुलिस की सक्रियता: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी, सूरज कुमार भारती, को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। हालांकि, दूसरा मुख्य आरोपी, ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा, घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी।


एसएसपी जशपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने झारखंड से किया फरार मैनेजर को गिरफ्तार


जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री शशि मोहन सिंह ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम लगातार आरोपी नितेश विश्वकर्मा के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिर और साइबर सेल की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि फरार ब्रांच मैनेजर झारखंड के पलामू में छिपा हुआ है। जशपुर पुलिस की टीम ने तत्काल पलामू (झारखंड) के ग्राम पिपरा खुर्द से उसे हिरासत में ले लिया।


पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म, घरेलू खर्च में इस्तेमाल की गबन की राशि


आरोपी का बयान: पूछताछ में आरोपी ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा ने अपने साथी सूरज कुमार भारती के साथ मिलकर गबन करने की बात स्वीकार कर ली है। उसने यह भी बताया कि गबन की राशि का उपयोग उन्होंने घरेलू खर्चों में किया। पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है।


विवेचना टीम में इन पुलिसकर्मियों का रहा महत्वपूर्ण योगदान


पुलिस टीम की सराहना: इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी और प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक संतलाल आयाम, आरक्षक 685 मुकेश पाण्डेय, आरक्षक 747 उमेश भारद्वाज और सैनिक बली रवि का सराहनीय योगदान रहा।


एसएसपी जशपुर ने दी जानकारी, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जारी रहेगी


एसएसपी का बयान: मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि गबन के फरार आरोपी की जशपुर पुलिस द्वारा तीव्रता से तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को पलामू (झारखंड) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और ऐसे अपराधों में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी रहेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp