मध्यप्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना, गरीबो को मुफ्त अनाज वितरण के अंतर्गत केवाईसी अभियान जोरो पर, समिति प्रबंधक एवं गल्ला वितरण एजेंसियों को शतप्रतिशत केवाईसी करने का आदेश हुआ है, जिससे लाभार्थियों का मृत्यु हुए एवं विवाहित कन्याओ का मायके से नाम पृथक कर मूल लाभार्थियों को अनाज वितरण करने के उद्देश्य से सरकार अभियान चला रही है, जिसमे राशन पर्ची से आधार लिंक करने की प्रक्रिया पीओएस मशीन के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमे सेवा सहकारी समिति गुढ़ा के समिति प्रबंधक राखीलाल यादव द्वारा अपने पंचायत मे लगभग 78% लोगो का केवाईसी किया गया जिसमे युवा वृद्ध पुरुष एवं महिलाएं शामिल है, जो काफ़ी पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है, लाभार्थियों को जागरूक कर प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया, यह अभी सेवा सहकारी समिति गुढ़ा मे बिना अवकाश के पूर्ण कलिका कार्यालीय समय पर किया गया। जो आज भी निरंतर चालू है, लाभार्थियों के केवाईसी साथ ही, उन 17 लोगो की मृत्यु हो जाने एवं 6 बालिकाओं के विवाह उपरांत नाम विलोपित करने की अग्रिम प्रक्रिया की कार्यवाही समिति स्तर पर की गयी।