प्रिज़्म जॅानसन लिमिटेड में चैत्र नवरात्रि की धूम
1 min read
सतना। प्रिज़्म जॅानसन लिमिटेड में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कालोनी स्थित शिव मंदिर में माॅं दुर्गा की स्थापना धमूधाम से की गई। इस अवसर पर. मनीष कुमार सिंह प्रेसिडेंट एंड प्लांट हेड एवम मनीष कुमार सिन्हा सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स ने विद्वत आचार्यों के मार्गदर्शन में सर्वजन हिताय विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर माॅं दुर्गा की मूर्ति स्थापित की। प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड के एजीएम सीएसआर एवं जनसंपर्क देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर नौ दिन तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किये गये। रामनवमीे के अवसर पर हवन एवं भंडारे के साथ चैत्र नवरात्र का समापन होगा।
चैत्र नवरात्रि के अवसर मनीष कुमार सिंह प्रेसिडेंट एंड प्लांट हेड वा मनीष कुमार सिन्हा सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स ने सभी कालोनीवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनायें देते हुये सभी से विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद उठाने की अपील की। इस अवसर पर आशीष कुमार हिंगर, एकाउंट हेड, ओ पी वर्मा वाइस प्रेसीडेंट, आशीष कम्पानी, राजेश कुमार रंजन वर्मा , भूपेन्द्र ठाकुर
के साथ – साथ काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं कालोनीवासी उपस्थित रहे।
