महराजगंज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 148 करोड़ की लागत से बने रोहिण बैराज का किया लोकार्पण जिसमें 654 करोड़ की लागत से 629 विकास परियोजनाओं की दी सौगात रोहिण बैराज के दाम कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई ऐसे सौगात दिए जिससे लोगों में खुशियों की लहर दौड़ी इस दौरान महाराजगंज जनपद के विधानसभा नौतनवा ब्लाक रतनपुर में रोई नदी बैराज का शिलान्यास एवं उद्घाटन के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित जिला अधिकारी अनुनय झा मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन एसपी सोमेंद्र मीणा विधायक नौतनवा रिषी त्रिपाठी विधायक सादर जय मंगल कनौजिया विधायक पनियारा ज्ञानेंद्र सिंह विधायक सिसवा एवं विधायक फरेंदा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी तमाम अधिकारी और प्रशासन के लोग मौजूद रहे।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd