*फरेंदा थाना क्षेत्र के रामनगर में बीते दिनों हुए मारपीट में घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने शव को फरेंदा महराजगंज हाइवे पर रख कर जाम कर दिया है*
1 min read
महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के रामनगर में बीते दिनों हुए मारपीट में घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने शव को फरेंदा महराजगंज हाइवे पर रख कर जाम कर दिया है।लाइव न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। पुलिस प्रशासन परिजनों को मानने में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचे सीओ अनिरुद्ध पटेल भी परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हैं लेकिन परिजन कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए है।यह भी पढ़ें | Maharajganj Clash: फरेंदा में मामूली बात पर दो पक्षों में खुनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, कई घायलजानिए पूरा मामलाफरेंदा थाना क्षेत्र के रामनगर में बीते बुधवार को दो पक्षों में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। देखते ही देखते एक पक्ष के नंदे पुत्र मदन, पुरुषोत्तम पुत्र मदन, कमलेश पुत्र मदन बाबूलाल पुत्र मदन, विष्णु, अमरनाथ व कुछ महिलाएं दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलाने लगे थे। जिससे घटना में एक पक्ष के चूल्हाई पुत्र गोजर उम्र 70, परशुराम प्रजापति पुत्र तूफानी प्रसाद उम्र 38 व रमाकांत पुत्र जय प्रकाश उम्र 21 घायल हो गए थे।मारपीट में चूल्हाई की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में चूल्हाई ने दम तोड दिया। जिससे नाराज परिज नों ने मंगलवार को फरेंदा-महराजगंज हाइवे को जाम कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की l
महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट


*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















