ईदगाह में अदा की गई ईदुल फ़ितर की नमाज.. इबादत के बाद खुदा से मांगी देश प्रदेश समेत पूरे कायनात में अमन चैन,खुशहाली की दुआएं।
1 min read

धर्मजयगढ़ न्यूज: पाकीजा रमजान माह के मुकम्मल रोजे के बाद खुशियों का त्यौहार ईद मनाया जाता है।आज जहां पूरे देश में ईदुल फ़ितर की नमाज अदा की गई।वहीं धरमजयगढ़ में भी ईद की नमाज पूरे हर्षोल्लास के साथ अदा की गई।बता दें स्थानीय ईदगाह में आज साढ़े आठ बजे सुबह ईदुल फ़ितर की नमाज अदा की गई।आज सुबह से ही मुस्लिम भाई नए कपड़े पहनकर इत्र खुशबू से मोअत्तर,सर पर टोपी, अमामा पहनकर ईदगाह की तरफ जाते हुए नजर आए। बच्चों के चेहरे में भी ईद की खुशियाँ नज़र आई!


ईदगाह में अल्लाह की इबादत कर सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर और देश प्रदेश सहित पूरे दुनिया में अमन शांति और खुशहाली की दुआ मांगी। जामा मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद ताहिर साहब ने ईद की नमाज पढ़ाई।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने पूरी अकीदत और मुहब्बत के साथ शरीक होकर वाजिब नमाज अदा की।सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की खुशी का इजहार करते हुए मुबारकबाद दी।

ईद को लेकर एक दिन पहले से ही शहर के बाजार में काफी खरीददारी की रौनक और चहल पहल का माहौल रहा।

About The Author
















