ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट में सोहागपुर के खिलाड़ियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन पर पार्षद पवन चीनी ने गुलदस्ता भेंट और मिठाई खिलाकर किया स्वागत
1 min read
सोहागपुर के खिलाड़ियों ने पब्लिक सेक्टर यूनाइटेड टीम में बनाई जगह, क्षेत्र में जश्न का माहौल

अनूपपुर l कोलकाता में संपन्न हुए ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए अपने खेल जौहर दिखाए। इस टूर्नामेंट में गोलकीपर कैलाश कोल और फॉरवर्ड खिलाड़ी प्रकाश चौधरी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कोल इंडिया लिमिटेड टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते इन दोनों खिलाड़ियों का चयन पब्लिक सेक्टर यूनाइटेड टीम में होने की प्रबल संभावना बन गई है।
सी आई एल टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका

सेमीफाइनल मुकाबले में सी आई एल टीम का सामना केनरा बैंक से हुआ, जिसमें कैलाश कोल और प्रकाश चौधरी ने दमदार प्रदर्शन किया। कैलाश कोल ने बतौर गोलकीपर अपने बेहतरीन बचाव से विपक्षी टीम को लगातार चुनौती दी, जबकि प्रकाश चौधरी ने अपनी तेज़तर्रार आक्रमण शैली से प्रतिद्वंद्वी टीम की रक्षा पंक्ति को तोड़ने में सफलता पाई। इनके खेल को देखकर पब्लिक सेक्टर यूनाइटेड टीम के चयनकर्ताओं ने दोनों खिलाड़ियों को पी एस यू टीम में शामिल करने की सिफारिश की।
भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज ने किया सम्मानित
इस ऐतिहासिक उपलब्धि का एक और यादगार क्षण तब आया जब भारतीय हॉकी टीम के दो बार ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता गोलकीपर पी. एस. श्रीजेश ने कैलाश कोल के प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें गले लगाकर बधाई दी। यह न केवल कैलाश कोल के लिए बल्कि पूरे सोहागपुर क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण था। इस सम्मान से अभिभूत होकर कैलाश कोल की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच राजेश हेनरी को दिया, जिन्होंने अमलाई क्षेत्र में हॉकी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सोहागपुर क्षेत्र में हर्षोल्लास, खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद सोहागपुर क्षेत्र में जश्न का माहौल है। क्षेत्र के प्रसिद्ध खिलाड़ी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर दुर्गा मंदिर चौक अमलाई में इन दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। पार्षद पवन कुमार चीनी के तत्वावधान में गुलदस्ता भेंट कर और मिठाई खिलाकर पूरे सोहागपुर क्षेत्र ने अपनी खुशी जाहिर की। पार्षद पवन कुमार चीनी, पार्षद सुंदर बाई विश्वकर्मा, एवं क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस समारोह में सोहागपुर टीम के मैनेजर अमरजीत सिंह सहित अनेक पूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ी शामिल हुए। प्रमुख रूप से एहसान उल हक, तरुण रावत, शंकर राव बरगट, सचिन पुरी, संदीप पुरी, विशाल पुरी, दीपक सिंह, मोंटी सिंह, बबलू द्विवेदी, ओम प्रकाश डोड़नी, संतोष, सुनील ओटवानी, संदीप पांडे, बबली कोल, लालू बर्मन, सिकंदर , वामन राव बरगट, अशोक रजक, सूरज सिंह, शालू विश्वकर्मा, शिव शंकर पांडे, राकेश शरद, मयंक सिंह सेंगर, गोविंद सिंह सेंगर आदि गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।