एडवांस्ड एक्सल पर दो दिवसीय वर्कशॉप हुई आयोजित
1 min read
श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए एडवांस्ड माइक्रोसाफ्ट एक्सेल तकनीक पर 24 एवं 25 मार्च को वर्कशाॅप कराई गई।
कार्पोरेट, शैक्षिक संस्थाओं व सरकारी एजेंसियां डेटा के प्रबंधन व विश्लेषण के लिए एक्सेल का इस्तेमाल करते हैं। वर्कशाॅप में इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, एमबीए विंग के 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। चेयरमैन श्री शम्मी पुरी जी ने इस प्रयास को सराहा।
प्रशिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर अंकित सोनी ने उन्नत एमएस-एक्सेल तकनीकों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नियमित पाठ्यक्रम से आगे बढ़ना, नौकरी कौशल बढ़ाने के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। कार्यशाला के समापन पर डायरेक्टर टेक्निकल विंग डॉ अग्निवेश अग्निहोत्री ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और बताया कि अगर आप एक्सेल एक्सपर्ट हैं जो इंडस्ट्री में काम की कोई कमी नहीं है। आज के समय में निजी कंपनियां एमएस एक्सेल एक्सपर्ट्स को 50 हजार महीना तक आसानी से ऑफर कर रहीं हैं। इसी लिए दुनियाभर में एक्सेल सीखने के लिए युवाओं के बीच होड़ सी मची हुई है।
कार्यशाला में एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे संसाधन व्यक्ति के रूप में उपस्थित थीं। कार्यशाला का आयोजन डीन दीपेश निगम द्वारा कार्यक्रम आयोजकों सीएसई डिपार्टमेंट एचओडी वरुण सिंह, राखी सोनी, ज्योति तिवारी, शिवानी तिवारी, पवन मिश्रा के साथ सफलतापूर्वक किया गया। कार्यशाला आईटी सेल से संदीप विश्वकर्मा के सहयोग से आयोजित की गई।
वर्कशॉप के समापन पर सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर डीन अभय मिश्रा, डीन फार्मेसी डॉ अमित पांडे, टीपीओ विपिन सिंह, माइनिंग एचओडी बीएन मिश्रा, सिविल एचओडी विमल तिवारी, पीआरओ सुशांत सक्सेना उपस्थित रहें।
Subscribe to my channel