हिंदू पर्व समन्वय समिति की जानकीसभा आज
1 min read

सतना।
श्रीरामनवमी महोत्सव हेतु हिन्दू पर्व समन्वय समिति द्वारा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के मातृशक्तियों के साथ सभा जानकीसभा का आयोजन आज 25 मार्च को सरस्वती विद्यालय कृष्णनगर में शाम साढ़े 4 बजे से होगी। हिंदू पर्व समन्वय समिति अध्यक्ष मणिकांत माहेश्वरी एवं संयोजक इंजी. रमेश जैन एवं हरिओम गुप्ता ने बताया कि समिति के 21वें वर्ष के वृहद आयोजन के लिए अबकी बार हर परिवार के संकल्प को सार्थक करने में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी सात शक्तिकेन्द्रों के अंतर्गत सभी वार्डों में रामभक्त टोली के साथ मातृशक्ति की टोली बढ़ चढ़कर संपर्क अभियान में शामिल हैं।पंजाबी महिला विकास समिति के आतिथ्य में जानकीसभा हेतु अर्पिता सोनी, चाँदनी श्रीवास्तव, जाह्नवी त्रिपाठी ,किरण गुप्ता, डॉ भारती ,रुचिका खेड़ा, मोना चौपड़ा, राजकुमारी शुक्ला ,स्वाती गुप्ता, निधि जैन, शशि अग्रवाल, सपना मुखर्जी, मधु वाल्मीकि, राखी होतचंदानी,मनीषा सिंह, रेशमा डूसेजा ,जिया आहूजा,वंदना सिंह, रंजना सोनी, अनमोल केशरवानी, अंजली पाण्डेय,रजनी गुप्ता, अलका जैन, मीनाक्षी नेमा, मीरा अग्रवाल, दीपा श्रीवास्तव,आयुषी तिवारी, ममता गुप्ता द्वारा सतत संपर्क किये जा रहे है। समिति ने समस्त मातृशक्तियों से जानकीसभा मे शामिल होने का आग्रह किया है।
About The Author
















