गुरु अपने भक्तों को इस भव सागर से तारता नही बल्कि तैरना सिखाता है
1 min read
आज श्री झूलेलाल मन्दिर में चल रहे शिव महापुराण के प्रथम दिवस पर कथा व्यास परम पूज्य श्री अशोक वाजपेयी जी ने अपने प्रवचनों में श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक माता पार्वती व शिव जी का प्रसंग बता कर भक्तों को मंत्र मुग्ध किया व बताया कि गुरु मानव जीवन की समस्याओं,कष्टों को खत्तम नहीं,उसका उपाय बताता है कि मनुष्य अपने जीवन में दीन दुखियो की सेवा ,गौवंश की सेवा,संतो ब्राह्मणों का सम्मान,बच्चो को अच्छे संस्कार,सनातन धर्म के प्रति समर्पण की भावना रख कर अपने गृहस्थ जीवन में उसका पालन करता है तो कभी भी समस्याओं और कष्टों से सामना नहीं करना पड़ता,

आज की शिव पुराण कथा में उपस्थित मन्दिर के परम पूज्य सन्त समाना राम कामदार,मार्गदर्शक श्री ठाकुर दास छाबड़िया,श्रीचन्द गेलानी,डा.शीरु भोजवानी,प्रेम नत्थानी,प्रीतम छाबड़िया,शेरू बाबा,वीनस परिवार के वरिष्ठ भोजराज,होलाराम,कन्हैया लाल,लक्ष्मण दास,मनोहर लाल,युवा सदस्य,बच्चे,व मातृशक्तियाँ,सामाजिक भक्त जनों में भीषम वलेचा,प्रदीप खिलवानी,अशोक वसानी,पप्पन दासानी,प्रदीप पंजवानी,राम कामदार,गोबिंद छाबड़िया,सत्यनारायण त्रिपाठी,गोपी कापड़ी,रामचन्द चन्दानी,अनिल धनवानी,अंशुल खरे,अतुल दुबे,राजकुमार रोचलानी,गंगाराम होतवानी,कल्याण छाबड़िया,विकास सुखेजा,चिमन दासानी,कालूराम छाबड़िया,हीरा छाबड़िया,संजय छाबड़िया,सचिन साउंड,अशोक खानेचा,भरत मंशारमानी,किशन सेवानी,जैकी छाबड़िया,जियल छाबड़िया,नन्दलाल निरंकारी,व मातृशक्तियों में सोनल छाबड़िया,लता छाबड़िया,वर्षा दासानी,सोनिया केशवानी,बबिता भगदेव,कनिका छाबड़िया,भूमि वरयानी,मीना प्रथवानी,परी भागदेव,कमला देवी मधू,रुक्मणी देवी,भावना,भारती,कंचन,शालू,गीतिका,वंशिका,जियाना,डा.नव्या वाधवानी,डा.एकता,व कई और सामाजिक बंधु शामिल थे,मन्दिर में नित्य सुबह 9 बजे से 12 बजे तक शिव महापुराण की कथा का 28 तारीख़ तक आयोजन होना है,
विशेष-हर रविवार मन्दिर प्रांगण में शाम को होने वाले सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम इस रविवार पूज्य कथा व्यास अशोक वाजपेयी जी द्वारा शाम 6 बजे से 8 बजे तक होना है कृपया भक्त इस अवसर का लाभ उठाये