Recent Posts

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट गौरव दिवस की तैयारी के संबंध में अधिकारियों, संत महात्माओं, जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार चित्रकूट में संपन्न हुई बृहद बैठक। श्रीराम नवमी के दिन चित्रकूट गौरव दिवस पर 6 अप्रैल को लाखों दीपों से जगमग होगी चित्रकूट नगरी, 21 लाख दीपों का रखा गया लक्ष्य।

1 min read
Spread the love

चित्रकूट– पवित्र एवं धार्मिक नगरी चित्रकूट का गौरव दिवस रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को मनाया जा रहा है। गौरव दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं संत महात्माओं तथा समाज के सहयोग से पूरे चित्रकूट शहर के प्रमुख स्थानों पर 21 लाख से अधिक दीप प्रज्जवलित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे पूरा चित्रकूट जगमगाएगा। गौरव दिवस कार्यक्रम के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट चित्रकूट में जनपद चित्रकूट के कर्वी नगर पालिका परिषद् क्षेत्रांतर्गत तथा चित्रकूट- सतना के चित्रकूट नगर परिषद् क्षेत्रान्तर्गत स्थित सम्पूर्ण धार्मिक क्षेत्र में दीपदान कार्यक्रम एवं गौरव दिवस मनाये जाने हेतु बृहद बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी चित्रकूट श्री शिवशरणप्पा जीएन, जिलाधिकारी सतना श्री सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक सतना श्री विक्रम सिंह, पूर्व सांसद श्री आरके सिंह पटेल, पूर्व सांसद श्री भैरव प्रसाद मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी श्री नरेंद्र गुप्ता, दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन, कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा श्री पंकज अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे, उप जिलाधिकारी मझगवां श्री एपी द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी श्री राजकमल, संतोषी अखाड़ा से रामजी दास जी, गायत्री परिवार से डाॅ रामनारायण त्रिपाठी, कामदगिरि से मदन गोपाल दास, दिव्य जीवन दास जी व अन्य संत महात्माओं की उपस्थिति में रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट गौरव दिवस की तैयारी के संबंध में अधिकारियों, संत महात्माओं, जनप्रतिनिधियों एवं मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट की सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सभी संगठनों व्यापार मंडल, होटल संघ, अधिवक्ता संघ व संत महात्माओं द्वारा अपने-अपने विचार रामनवमी के लिए दिए।

दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि अपने-अपने शहरों का गौरव दिवस मनाएं, जनता की पहल व पुरुषार्थ यह नाना देशमुख जी की पहल थी इसमें समाज का भी सहयोग मिला, उन्होंने कहा कि समाज का कार्यक्रम है इसमें सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा है।  उन्होंने कहा कि गत वर्ष गायत्री शक्ति पीठ, सदगुरु सेवा संघ, दीनदयाल शोध संस्थान, ग्रामोदय विश्वविद्यालय व अन्य सभी सामाजिक संगठन द्वारा सभी लोगों ने परिक्रमा मार्ग, रामघाट व पूरे क्षेत्र में लगभग 11 लाख दीपक जलाए गए थे यह सभी समाज के सहयोग से हुआ था। उन्होंने कहा कि हर घर में कम से कम पांच दीपक, मठ मंदिरों में दीपक जलाएं कहा कि कोई भी परेशानी होती है तो अवगत कराए। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों द्वारा व व्यापार मंडल, होटल संघ, अधिवक्ता संघ से अपेक्षा रहेगी की इस वर्ष 21 लाख दीपक सायंकाल 7:00 बजे रामनवमी के दिन जलाए जाएं, कहा की मिट्टी के दीपक अधिक न उपलब्ध होने पर आटे के दीपक बनाकर जलाएं जिससे कि प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। सभी लोगों ने कहा कि ग्राम मोहल्ला में घर के सामने रंगोली व राष्ट्रीय ध्वज घराे गेटो में भी लगे।

कुछ प्रमुख संगठनों ने कहा कि सोशल मीडिया में अपने-अपने विचार डालें जिससे कि जनपद चित्रकूट के लिए प्रचार प्रसार हो सके। कहा कि वार्डो में सभासदों के साथ बैठक करें एवं यह भी निर्धारित करें कि वार्ड व मोहल्लों में दीपक जलाने के लिए सभासदों को भी नामित किया जाए। संतोषी अखाड़ा से श्री रामजी दास जी ने कहा कि गौरव दिवस भगवान राम की विजय के रूप में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि स्वयं की प्रेरणा से एवं जनसंपर्क व समाज के माध्यम से किया जा सकता है। कहा की इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि आमज्ञजन मानस तक पहुंचें। ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज पर ऊं लिखा हो अपने सुझाव दिए। नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह बुंदेलखंड का गौरव है कि भगवान रामचंद्र जी के विजय दिवस को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की विधाओं पर कार्यक्रम जनपद के प्रमुख प्रमुख स्थलों पर किया जाए।

जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन ने उपस्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कर्वी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री राजकमल, जिला पंचायत राज अधिकारी, पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लोग कोर्डिनेट कर सकुशल चित्रकूट गौरव दिवस को मनाए। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि इसके प्रचार प्रसार के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि टाइम रूट का भी समन्वय बनाकर कार्य करें।

कलेक्टर सतना श्री सतीश कुमार एस ने कहा कि ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है, उन्होंने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सतना को निर्देशित करते हुए कहा कि होटल ट्रेड स्थल व संगठन से समन्वय बनाकर दीपक जलवाएं। उन्होंन अधिकारीयों को निर्देशित किया कि पिछली कार्यक्रम से बेहतर कार्यक्रम करें। कहां की मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश दोनों जनपदों के लोग समन्वय बनाकर स्थानीय लोग की महत्वपूर्ण भूमिका से गौरव दिवस मनाएं। कहा कि चित्रकूट का इतिहास काफी युगों से आ रहा है जो परंपरा है उसका सभी लोग समन्वय बनाकर करें  एवं स्थानीय कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सतना जिला की तरफ से हम लोग कोऑर्डिनेट करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिलाधिकारी चित्रकूट ने आए सभी जनप्रतिनिधियों एवं संत महात्माओं का धन्यवाद देते हुए कहां की हम लोग सभी संगठनों, अधिकारियों व स्थानीय लोगों से समन्वय बनाकर चित्रकूट गौरव दिवस को सफल बनाया जाएगा, उन्होंने होली की शुभकामनाएं दी। सभी के सामूहिक प्रयत्न से कम से कम 21 लाख दीपक जले इसके लिए प्रयास हो।

इस अवसर पर  जिला पंचायत राज अधिकारी श्री इंद्र नारायण सिंह, पर्यटन अधिकारी श्री अनुपम श्रीवास्तव, अवनीश अवस्थी, आलोक पांडे, श्याम सुंदर मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संत महात्मा व महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट के प्रमुख व्यवसायी, गणमान्य नागरिक, दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प प्रमुख भी उपस्थित रहे।

About The Author


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!