*क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को पूर्व विधायक ने कराया अवगत*
1 min read
फरेन्दा विधासभा कें पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है। जिनमें आनंद नगर में डायट संस्थान का निर्माण औद्योगिक ,राजकीय महाविद्यालय ,सी एच सी बनकटी को अत्याधुनिक बनाने जैसे ,रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण समेत विभिन्न समस्याओं पर मुख्यमंत्री से बातचीत की है।
*जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd