दिन दहाड़े चोरो ने लगाया सेंध
1 min read
सतना : सतना शहर से लगा तिघरा पंचायत मे दिनांक 8 मार्च 2025 को लक्ष्मी रैकवार के घर मे तक़रीबन 4-5 बजे के बीच उड़ाए लाखों के जेवर, लक्ष्मी रैकवार की पत्नी के अनुसार राधा रैकवार के द्वारा यह बताया गया कि, लगभग 2 लाख के जेवर और नगदी 7 हजार रूपए चोरो ने पार किया। घर की महिलाएं नजदीक आधा किलो मीटर मे चल रहे भागवत कथा सुनने गए थे, कथा श्रवण के पश्चात् लगभग 7 बजे शाम जब घर वापस लौटे तो चोरी की वारदात को चोरो द्वारा घटना को अंजाम दिया जा चुका था, सामने के दरवाजे का ताला तोड़ने के चक्कर मे दरवाजे मे लगा कुंदा तोड़ घर मे प्रवेश किया गया, जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली मे शिकायत दर्ज करवाई गई।