आगामी त्यौहार रमजान/ईद-उल-फ़ितर व होली को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तिओं के साथ की गई पीस कमेटी की बैठक
1 min read
आज दिनांक 08.03.2025 को आगामी त्यौहार रमजान/ईद-उल-फ़ितर व होली/होलिका दहन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महराजगंज “सोमेंद्र मीना ” के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानो/चौकियों एवं थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारीगण द्वारा पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई । इस दौरान थाना निचलौल पुलिस द्वारा ग्राम बहुआर कला, झूलनीपुर, गेहरवां, मिश्रौलिया, ढेसो, परागपुर, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बागापार तथा थाना परसा मलिक पुलिस द्वारा ग्राम बिशनपुरा आदि गांवों में विभिन्न धर्मगुरूओं, धर्मावलम्बियों एवं प्रतिष्ठितजनों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर सभी सम्मानितजन को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ आपसी प्रेम व भाईचारा कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। साथ ही संवेदनशील स्थानों/क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों का भ्रमण किया गया तथा इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगणों द्वारा अपने-अपने थानों पर धर्मगुरूओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धित बैठक की गयी । महराजगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों एवं महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । साथ ही साथ *सोशल मीडिया के सभी प्लेट्फार्मों की सतत् रूप से मानीटरिंग की जा रही है । किसी भी प्रकार से सामाजिक एवं धार्मिक विद्वेष उत्पन्न करने वाली पोस्ट अथवा किसी भी प्रकार के अफवाह, आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । यदि किसी भी अराजक/आसामाजिक तत्व द्वारा त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था भंग की जाती है तो उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट


*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















