वयोवृद्ध समाजसेवी फूल चंद बड़ेरिया का सम्मान
1 min read
शहर विकास में योगदान को सराहा
सतना। अनुभूति फाउंडेशन द्वारा नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं वयोवृद्ध *समाजसेवी श्रीफूलचंद बड़ेरिया* का उनके 98वें जन्मदिन पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने उन्हें शॉल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके सामाजिक योगदान को नमन किया।
सम्मान समारोह के दौरान *श्रीफूलचंद बड़ेरिया ने भावुक होते हुए कहा* कि, “आप सभी अनुभूति फाउंडेशन परिवार के सदस्यों ने जो प्यार और सम्मान दिया, यह मेरा सौभाग्य है। यह आप सभी का ऋण है, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। आप लोगों द्वारा शहर के विकास के लिए किए जा रहे कार्य अविस्मरणीय रहेंगे।”
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय बड़ेरिया सहित सचिव पीयूष गुप्ता, संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संदीप धूत, संजय अग्रवाल, सजल गुप्ता, संदीप गुप्ता, सचिन गुप्ता, धीरेन्द्र गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता श्यामू, विनय गुप्ता, हरीश सोनी, श्रीनिवास, उत्तम अग्रवाल, रामफल गुप्ता, राजेश केसरवानी, के.के. कुमार, राम पांडेय समेत कई गणमान्यजन एवं उनका पूरा परिवार उपस्थित रहा। फाउंडेशन के सचिव पीयूष गुप्ता ने कहा कि फूल चंद बड़ेरिया जी का समाजसेवा के प्रति समर्पण सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।