ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दूरवर्ती माध्यम के पाठ्यक्रमों की परीक्षाये 15 मई से
1 min read
चित्रकूट, 06 मार्च 2025। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दूरवर्ती माध्यम के पाठ्यक्रमों (सत्र 2024 – 25) का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। दूरवर्ती अध्ययन एवं सतत शिक्षा केंद्र के निदेशक डॉ कमलेश थापक ने बताया कि दूरवर्ती अध्ययन एवं सतत शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित सत्र 2024 : 25 की वार्षिक परीक्षाये 15 मई से 31 मई 2025 तक ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में सम्पन्न होगी। डॉ थापक ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा का समय अपराह्न 2 बजे से 05 बजे तक रहेगा।