किसानों को 5 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक निर्णय- भगवती पांडेय
1 min read
सतना- भाजपा जिलाध्यक्ष पं भगवती पांडे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किसान आभार सम्मान सम्मेलन में किसानों को 5 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन देने के निर्णय को एक ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा होगा !
पं भगवती पांडे ने जारी बयान में कहा है कि अभी तक किसानों को 3 महीने का अस्थायी कनेक्शन लेना पड़ता था जिसके लिए उन्हें 8500 रुपये का भुगतान करना पड़ता था लेकिन प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के हित में लिए गए इस फैसले से मात्र 7500 रुपये में साल भर की बिजली उपलब्ध होगी ! श्री भगवती पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मप्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा इस योजना को चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा !
भाजपा जिलाध्यक्ष पं भगवती पांडे ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के किसानों से किये गए हर वादे को पूरा करने के लिए दृण संकल्पित है ! उन्होंने बताया कि सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 4000 रुपये एवं गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपये करके किसानों को एक बड़ी राहत देने का कार्य किया है ! पं भगवती पांडे ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से प्रदेश के जनहितैशी फैसलों को आम जनता तक पहुंचाने की अपील की है !