*एकल विद्यालयों द्वारा मकर संक्रांति सम्मान समारोह आयोजित किया गया*
1 min read
इस कार्यक्रम बतौर मुखतिथि रहे फरेन्दा कें पूर्व विद्यालय चौधरी शिवेंद्र सिंह ने कहा की
एकल अभियान नेतृत्व में यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है, जो कार्यकर्ताओं के मनोबल और कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक है व एकल अभियान की वजह से गांवों में चहुंमुखी विकास हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और गांव नशामुक्त हो रहे हैं। साथ ही भजन-कीर्तन जैसी सांस्कृतिक गतिविधियां निरंतर चल रही हैं।
इस अवसर पर अंचल प्रभारी महेश व्यास , अंचल अभियान प्रमुख चंद्र भान , अंचल प्रशिक्षण प्रमुख राधेश्याम ,खेल प्रमुख शिवम जायसवाल ,संच व्यास करुणेश उपाध्याय ,उपेंद्र यादव ,दिलीप ,पूनम लता समेत कई गणमान्य महिलाएं व आचार्या उपस्थित रही ।
*जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















