नानाजी की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के साथ हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
1 min read
कई मंत्री, सांसद एवं विधायकों ने चित्रकूट पहुंचकर नानाजी को दी श्रद्धांजलि

चित्रकूट- 27 फरवरी 2025/ नानाजी के स्मृति चिन्ह के रूप में दीनदयाल परिसर चित्रकूट में श्रद्धा स्थल पर उनकी 15वीं पुण्यतिथि 27 फरवरी को कई मंत्रीगणों, सांसद एवं विधायकों द्वारा चित्रकूट पहुंच कर नानाजी के श्रद्धा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इनके अलावा संस्थान के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं और चित्रकूट क्षेत्र के लोगों द्वारा विधि-विधान पूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एक दिन पूर्व ही नानाजी को श्रद्धांजलि देने वाले लोग दीनदयाल परिसर में आने लगे थे। प्रातः से ही चित्रकूट क्षेत्र के ग्रामीण लोग आना शुरू हो गए और पंडित दीनदयाल पार्क में बने नानाजी के श्रद्धा स्थल पर पुष्पांजलि का दौर चलता रहा, वहीं दूसरी ओर श्रीरामचरितमानस पाठ का हवन पूजन कार्यक्रम में भी लोग अपनी आहुति पूर्ण कर रहे थे। दीनदयाल परिसर के ग्राउंड में भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से साधु-संतों के प्रसाद से प्रारंभ होकर अनवरत देर शाम तक चलता रहा। जिसमें लगभग 20-22 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

⚡29 हजार 93 परिवारों से संकलित एक मुट्ठी अनाज एवं एक रूपये के अंशदान से हुआ विशाल भंडारा
व्यक्ति पुरुषार्थी, स्वावलम्बी तब बनता है जब उसका आत्मबल मजबूत होता है। आत्मविश्वास को मजबूती देने में आस्था का होना जरूरी है। ऐसी ही कुछ आस्था चित्रकूट क्षेत्र के ग्राम वासियों में भारत रत्न नानाजी देशमुख के लिए दिखी। नानाजी ने जिस तरह आम जनता की पहल और पुरुषार्थ से चित्रकूट में जो सामाजिक पुनर्रचना का काम खड़ा किया है उसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी उन्होंने सुनिश्चित करने का प्रयास किया था, उसी भागीदारी को बरकरार रखने के लिए नानाजी की 15 वीं पुण्यतिथि 27 फरवरी को होने वाला विशाल भंडारा प्रसाद आम जनमानस के एक मुट्ठी अनाज एवं एक रूपये अंशदान सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ताओं की टोली चित्रकूट के 150 किलोमीटर क्षेत्र में अधिकांश गांव एवं घरों तक पहुंची, पुण्यतिथि कार्यक्रम का आमंत्रण दिया और सहयोग की अपेक्षा की। इसमें संत समाज नेे भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। हरेक गांव में आस्था के प्रति सहभागिता का नजारा देखने लायक था। जिसमें 29 हजार 93 परिवारों से 27 लाख के लगभग सहयोग राशि तथा 178 क्विंटल अनाज का संकलन हुआ।

⚡सियाराम कुटीर में भी हुआ पुष्पार्चन
देशभर के कई स्थानों से नानाजी से जुड़े हुए तथा उनके कार्य के प्रति आस्था रखने वाले लोगों ने चित्रकूट आकर नानाजी के आवास सियाराम कुटीर में भी जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संत महंतों ने भी अपनी पूरी टोली के साथ सियाराम कुटीर आकर नानाजी के कक्ष में पहुंचकर उनको याद किए।
⚡अनामिका सिंह की भजन गायिकी से माहौल हुआ भक्तिमय

नानाजी पुण्यतिथि पर भंडारा प्रसाद के साथ भजन गायिका सुश्री अनामिका सिंह आकार संस्था का भजन कार्यक्रम रहा, जिसमें गायिका के भक्ति संगीत का आनंद भी श्रद्दाजंलि में उपस्थित लोगों को सुनने को मिला। गायिका द्वारा बजाओ रे बाजा, राम जी का मंदिर बनाओ, जब तक सूरज चंदा चमके तब तक ये हिंदुस्तान रहे आदि भजनों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बनाया। कलाकारों की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बनाते हुए दीनदयाल परिसर में मौजूद दर्शकों एवं अतिथियों को खूब आनंदित किया।