आदिवासी दलित क्रांति सेना ने महिला शक्ति को स्थान दिया
1 min read
आदिवासी दलित क्रांति सेना ने महिला शक्ति को स्थान दिया
मिथलेश सिंह को कार्यवाहक पन्ना जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
पन्ना: आदिवासी दलित क्रांति सेना (बुंदेलखंड) के संगठन संयोजक केपी सिंह बुंदेला द्वारा महिला शक्ति का भी संगठन में प्रदर्शन हो इस बात को लेकर श्रीमती मिथलेश सिंह को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष पन्ना नियुक्त किया गया है श्रीमती पूर्व से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाली है जिनका मायका शाहनगर क्षेत्र में है तथा रेपुरा क्षेत्र में बिलपुरा इनकी ससुराल है जिनकी शिक्षा 12 प्लस डीसीए + बीएससी है। संगठन ने भरोसा जताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई है शुभकामनाएं देने वालों में के पी सिंह बुंदेला, सुरेंद्र सिंह, ठाकुर, राजू पटेल, गोरेलाल आदिवासी, रवि धुर्वे, राजाराम आदिवासी, सरदार सिंह, सैकड़ो संगठन के साथियों ने मिथिलेश सिंह को शुभकामनाएं सहित उज्जवल भविष्य की कामना की है।