भारत रत्न नाना जी देशमुख की 15 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होगी विशाल तिरंगा यात्रा
1 min read

चित्रकूट- ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संस्थापक श्रद्धेय भारत रत्न नाना जी देशमुख की 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिरंगा यात्रा समिति चित्रकूट द्वारा नाना जी देशमुख स्मृति विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को करने जा रहा है । यात्रा के संयोजक ओमराज तिवारी ने बताया कि यात्रा का पोस्टर विमोचन पूज्य संत मदन गोपाल दास महाराज, पूज्य संत नाग नरसिंह दास महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सतना के जिला प्रचारक विनोद जी, दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन, माउंट एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडे एवं समिति के कार्यकर्ता सह संयोजक सुनीत द्विवेदी, विपिन पाण्डेय, वक्रतुंड पाण्डेय, शीलू पटेल, आदित्य पाण्डेय, अपार तोमर, आयुष, आदि कार्यकर्ताओं ने विमोचन में भाग लिया । यात्रा चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर भरत घाट में संपन्न होगी। इस यात्रा का उद्देश्य नाना जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाना एवं विद्यार्थियों के अंदर राष्ट्रप्रेम जागृत करना है ।